बीते साल हॉरर-कॉमेडी फिल्मों ने सिनेमाघरों में खूब तहलका मचाया। अब इस साल भी इस जॉनर की फिल्में सिनेमाघरों में धूम मचाने को तैयार है। आइए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में इस साल आपका मनोरंजन करने को तैयार हैं।
साल 2024 हॉरर कॉमेडी फिल्मों के लिए काफी शानदार रहा। इस जॉनर की फिल्मों को काफी पसंद किया गया। ‘मुंजा’, ‘स्त्री 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ तक को दर्शकों ने खूब प्यार दिया।
अब आने वाले वर्षों में भी इस जॉनर की फिल्मों का बोलबाला रहने वाला है। वहीं, साल 2025 में भी कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आइए जानते हैं वह कौन-कौन सी हॉरर कॉमेडी फिल्मों का लुत्फ आप उठा सकते हैं।