इस साल जून-जुलाई वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले गए टी20 विश्व कप में इमाद ने दो मैच खेले और 19 रन बनाए, जबकि तीन विकेट झटके। 35 वर्षीय इस खिलाड़ी ने कहा कि राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करना उनके लिए सम्मान की बात रही।
पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने 13 महीने के अंदर दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। पिछले साल नवंबर में भी इमाद ने क्रिकेट को अलविदा कहने का निर्णय लिया था, लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में इस्लामाबाद यूनाइटेड को खिताब दिलाने के बाद उन्होंने संन्यास के फैसले पर यू-टर्न लिया था। इमाद के अलावा मोहम्मद आमिर ने पुरुष टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम में वापसी की थी, लेकिन टीम ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी।