बलियापुर स्थित हवाई पट्टी मैदान में मंगलवार को बीबीएम कॉलेज के दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन सिंदरी डीएसपी भुपेंद्र प्रसाद राउत ने किया। 100 मीटर दौड़ बालिका प्रथम जूली कुमारी, द्वितीय सुष्मी कुमारी, तृतीय पुष्पा कुमारी महतो, 100 मीटर बालक में प्रथम इंद्रनील बनर्जी, द्वितीय दिव्य प्रकाश गोप एवं तृतीय प्रभात कुमार पासवान, गोला फेंक बालक वर्ग में प्रथम उमेश
मरांडी, द्वितीय मनीष कुमार, तृतीय रौशन कुमार मंडल, गोला फेंक बालिका वर्ग में प्रथम सिंपल राज, द्वितीय निशा कुमारी, तृतीय जुली कुमारी, लंबी कूद बालक वर्ग में प्रथम इंद्रनील बनर्जी, द्वितीय मनीष महतो, तृतीय उमेश मरांडी, लंबी कूद बालिका वर्ग में प्रथम पुष्पा, द्वितीय निशा एवं तृतीय शीला शामिल हैं। मौके पर डॉ लीलावती कुमारी, अधिवक्ता राहुल महतो, प्राचार्य डॉ प्रबोद मंडल, प्रो सरफुद्दीन, प्रो एसपी सिंह, प्रो संतोष महतो, प्रो परिमल, प्रो मुरलीधर महतो आदि मौजूद थे।