दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम तीसरी बार आईपीएल की चैंपियन बनी है। इस बार केकेआर को आईपीएल की ट्रॉफी जीतने के लिए 10 साल का इंतजार करना पड़ा।

केकेआर ने इस सीजन में चैंपियन बनने के लिए कई बड़े फैसले लिए, जिसके चलते टीम को कामयाबी मिली।

कोलकाता नाइट राइडर्स का नारा करबो, लड़बो, जीतबो… आईपीएल 2024 में बुलंद रहा। आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे मुश्किल क्रिकेट लीग है। हर किसी का इस लीग को जीतने का सपना पूरा नहीं होता है।

आईपीएल 2024 की चैंपियन केकेआर को भी इस ट्रॉफी को छूने के लिए 10 साल का इंतजार करना पड़ा। इससे पहले केकेआर ने साल 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था।

वहीं, कई टीमें तो 17 साल में इस लीग को एक बार भी नहीं जीत पाई हैं। लेकिन खास बात ये है कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सिर्फ 16 मैचों के अच्छे प्रदर्शन से चैंपियन नहीं बनी है।

इस बार केकेआर के जीतने की कहानी लिखने की शुरुआत 19 दिसंबर 2023 से हुई थी, जो 26 मई को जाकर पूरी हुई।