Hyundai Motor India (ह्यूंदै मोटर इंडिया) ने 2025 मॉडल ईयर के लिए अपनी Exter (एक्सटर) सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लाइनअप को अपडेट किया है।

Hyundai Motor India (ह्यूंदै मोटर इंडिया) ने 2025 मॉडल ईयर के लिए अपनी Exter (एक्सटर) सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लाइनअप को अपडेट किया है। इन अपडेट में एक नया SX Tech ट्रिम लेवल पेश करना, मौजूदा ट्रिम्स में फीचर में बढ़ोतरी और CNG विकल्पों का पुनर्गठन शामिल है। बेस EX वेरिएंट की शुरुआती कीमत करीब 6 लाख रुपये है, जबकि टॉप-टियर SX Tech डुअल-सिलेंडर CNG वेरिएंट अब करीब 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर पहुंच गया है।

SX टेक ट्रिम: नए फीचर्स के साथ नया वेरिएंट
हाल ही में पेश किया गया SX Tech ट्रिम मौजूदा SX(O) और SX(O) कनेक्ट ट्रिम के नीचे रणनीतिक रूप से पोजिशन किया गया है। यह पेट्रोल-मैनुअल, पेट्रोल-AMT और CNG-मैनुअल पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। SX Tech के अहम फीचर्स की बात करें तो, इसमें कीलेस एंट्री और गो, फ्रंट और रियर डैशकैम, सनरूफ, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और प्रोजेक्टर हेडलैंप शामिल हैं।

हालांकि, इस ट्रिम में SX(O) वेरिएंट में पाए जाने वाले कुछ फीचर्स जैसे कि एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, कूल्ड ग्लव बॉक्स और रियर वाइपर शामिल नहीं हैं। SX Tech की कीमत SX(O) से लगभग 50 हजार रुपये कम है।

S और S+ ट्रिम्स को मिले नए अपग्रेड
मिड-लेवल S ट्रिम में कई अपग्रेड किए गए हैं। जिसमें रियर कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और हिल-स्टार्ट असिस्ट जैसे बेहतर सुरक्षा फीचर शामिल हैं। S और S+ दोनों ट्रिम में अब 15-इंच ड्यूल-टोन व्हील कवर और एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। 

S+ ट्रिम में रियर कैमरा, सनरूफ, रियर एसी वेंट और पावर-एडजेस्टेबल एक्सटीरियर रियरव्यू मिरर भी हैं। S और S+ ट्रिम की कीमत को उसी के मुताबिक एडजस्ट किया गया है।

CNG वेरिएंट्स में बदलाव
एक्सटर सीएनजी लाइनअप में अब एस एग्जीक्यूटिव (सिंगल-सिलेंडर), एस+ एग्जीक्यूटिव (डुअल-सिलेंडर) और नए एसएक्स टेक (डुअल-सिलेंडर) वेरिएंट शामिल हैं। एस एग्जीक्यूटिव का डुअल-सिलेंडर वर्जन 8,000 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। एसएक्स टेक सीएनजी अब टॉप-टियर सीएनजी पेशकश के रूप में काम करती है।

एस को छोड़कर सभी सीएनजी वेरिएंट अब पिछले साल पेश किए गए डुअल-सिलेंडर सेटअप का इस्तेमाल करते हैं। इन बदलावों के हिसाब से सीएनजी वेरिएंट की कीमतों में संशोधन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *