धनबाद/झारखंड : होली को लेकर धनबाद रेल मंडल से होकर होली स्पेशल लगभग 11 जोड़ी ट्रेन की शुरुआत की गई है जिसमें धनबाद जंक्शन से 10 जोड़ी ट्रेन गुजरेगी वहीं 1 जोड़ी ट्रेन भाया चंद्रपुरा, गोमो, कोडरमा होकर जाएगी।

दिल्ली उत्तर प्रदेश राजस्थान मध्य प्रदेश दक्षिण भारत समेत उत्तर बिहार के लिए ट्रेनें होली स्पेशल बनाकर चलाई जा रही है।

सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने मीडिया को बताया कि होली स्पेशल को लेकर धनबाद जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेन इंदौर हावड़ा एक्सप्रेस अप डाउन बाड़मेर हावड़ा अप डाउन कटिहार रांची अप डाउन रांची गोरखपुर अप डाउन रांची जयनगर अप डाउन रांची पूर्णिया अप डाउन टाटा सहरसा अप डाउन टाटा बरौनी अप डाउन टाटा बरौनी वीकली स्पेशल सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस तथा गोमो होकर पटना दुर्ग एक्सप्रेस अप डाउन गुजरेगी।

सवारियों की सुरक्षा के मध्य नजर आरपीएफ एवं जीआरपी कि समन्वय सुरक्षा के साथ – साथ यात्रियों की सुरक्षा का दायित्व निभाएंगे।

एसआरपी मनोज स्वर्गीयर ने मीडिया को बताया कि होली स्पेशल को लेकर धनबाद जंक्शन एवं अन्य स्टेशनों पर राजकीय पुलिस एवं आरपीएफ की मदद से पोर्टल शिकायत के माध्यम से निवारण किया जाएगा और नशा खुराना के खिलाफ राजकीय रेल पुलिस सभी स्टेशन पर मुस्तादी के साथ निगरानी करेंगे।