धनबाद/कतरास : कतरास थाना में होली को लेकर आज शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बाघमारा अंचलाधिकारी रवि भूषण प्रसाद ने की. जबकि संचालन मो शहाबुद्दीन ने किया।

बैठक में शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने का निर्णय लिया गया. बाघमारा अंचलाधिकारी रवि भूषण प्रसाद ने आम लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की अफवाहों से दूर रहने एवं सोशल मीडिया में गलत खबरों का प्रसारित नहीं करने अपील की. कतरास थानेदार असित कुमार सिंह ने अफवाहों से दूर रहने छोटी सी छोटी बात पुलिस को बताने की अपील की ताकि कभी भी माहौल खराब नहीं हो सके. मौके पर रणधीर ठाकुर, हरिप्रसाद अग्रवाल,कमलेश सिंह, मासूम खान,मुखिया मो अल्ताफ, जावेद रजा, जियाउल हक, मंजर आलम, अशोक लाल, उदय वर्मा, मो अफसर उर्फ छोटू ,सदर मो शब्बीर आलम उर्फ पप्पु, अर्जुन भुइयां, अधिवक्ता एनुल आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *