दिल्ली: जीटीबी हॉस्पिटल में आज उस वक्त तहलका मच गया। जब अस्पताल के चौथी मंजिल पर फायरिंग हुई।गोलियों की आवाज सुन वहां मौजूद लोगों में खलबली मच गई। फायरिंग में वहां एडमिट 32 साल के रिजायुद्दीन को गोली लगी। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।

पेट में इन्फेक्शन होने की वजह से बीते 23 जून से रिजायुद्दीन यहां वार्ड नंबर-24 में भर्ती था। वह खजूरी खास के श्रीराम नगर का रहनेवाला था। रविवार शाम 4 बजे के करीब एक युवक पिस्टल के साथ अस्पताल में घुसा और रिजायुद्दीन को टारगेट कर गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद युवक वहां से फरार हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। हत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। यह दुस्साहसिक वारदात उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में हुई।