दिल्ली: हॉरलिक्स अब हेल्थ ड्रिंक नहीं रह गया, अब यह न्यूट्रीशंस ड्रिंक बन गया है। हालांकि दोनों में सामान्यत: कोई खास अंतर आम लोगों के लिए नहीं नजर आता लेकिन केंद्रीय कॉमर्स और इंडस्ट्रियल मिनिस्ट्री की ओर से ई कॉमर्स वेबसाइटों को अपने सभी संबंधित प्लेटफॉर्म पर हीथी ड्रिंक्स कैटेगरी से पेय और पेय पदार्थों को हटाने का आदेश दिया गया है।इसी के चलते हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने हेल्थ फूड ड्रिंक्स का नाम बदलकर उसे न्यूट्रिशनल ड्रिंक कर दिया है।
इस बारे में हिंदुस्तान यूनिलीवर के चीफ फाइनेंशियल अफसर रितेश तिवारी का कहना है कि कंपनी अपने हेल्थ ड्रिंक्स की कैटेगरी के लेवल को हेल्थ फूड से बदलकर फंक्शनल न्यूट्रीशंस ड्रिंक्स की कैटेगरी में बदल दिया है। केंद्रीय मंत्रालय के आदेश को फॉलो करने का ये बेहतर तरीका था।