हेमंत सोरेन के तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर महागठबंधन के नेताओं द्वारा जमकर आतिशबाजी !

भूली: हेमंत सोरेन के तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर महागठबंधन के नेताओं द्वारा भूली ए ब्लॉक बाबू वीर कुंवर सिंह चौक पर जमकर आतिशबाजी करते हुए ढोल नगाड़े के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया इस दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए महागठबंधन के नेताओं बोल रहे हैं.

जेल का ताला टूट गया हेमंत सोरेन छूट गया कार्यक्रम में झामुमो नेता राजू प्रसाद हरि ने कहा कि कोर्ट ने न्याय किया हम माननीय कोर्ट का धन्यवाद करते हैं सत्य परेशान हो सकता है पर पराजित नहीं हो सकता नरेंद्र मोदी सरकार सच्चे नेताओं पर ईडी सीबीआई लगाकर डरा रही है पर हमारे नेता ऐसी कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं.

कांग्रेस नेता गंगा वाल्मीकि ने कहा कि हेमंत जी को बेल मिलना सच्चाई की जीत जीत है ईडी के पास कोई सबूत नहीं था सिर्फ मोदी के इशारे पर परेशान किया जा रहा है हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में विकास की गंगा बहेगी। इसी के साथ महागठबंधन के नेता विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट रहे हैं आने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की भारी बहुमत से सरकार बनेगी।

मौके पर झामुमो नेता राजू प्रसाद हरी, कांग्रेस नेत्री सीता राणा, गंगा वाल्मीकि, दिनेश यादव, मनोज सिंह,अरुण कुमार मंडल, अरविंद तिवारी, हेमंती जायसवाल, पूनम देवी, रूबी खातून, सुनीता निषाद, बिंदु देवी,रजनी देवी, नूतन देवी,अजीत कुमार राणा, अजमेरी खातून,शशि मेहता, सुनील पासवान, मन्नू हरि,विजय दास,किशन कुमार,आकाश कुमार, गौरव कुमार,विकास कुमार, सूरज कुमार,किशोर कुमार सिंहा, कालिदास,मोहम्मद साबिर,देवाराम, सभी लोगों ने हेमंत सोरेन को बधाई दी।