धनबाद : हीरापुर अभय सुंदरी स्कूल रोड में सोमवार की दोपहर स्थित केनरा बैंक के सामने रहने वाले एलआईसी एजेंट का शव उनके घर के बाथरूम में मिला।

मृत सुनंदो भारद्वाज (55 वर्ष) घर पर अकेले रहते थे।पास में स्थित पेट्रोल पंप के बगल में उनकी पत्नी सुजाता भारद्वाज और उनकी पुत्री एक फ्लैट में रह रहे थे।

पुलिस ने दरवाजा तोड़ के सुनंदो के शव को एसएनएमएमसीएच भिजवाया।सुजाता ग्रेजुएशन में पढ़ने वाली अपनी इकलौती पुत्री के साथ 24 मई को रिश्तेदार से मिलने जमशेदपुर गई थीं।

24 मई को ही सुजाता की आखिरी मुलाकात पति से हुई थी। 26 मई को सुजाता ने पति के मोबाइल पर संपर्क किया तो बात नहीं हुई।

लगातार फोन करने के बावजूद जब संपर्क नहीं हुआ तो पड़ोसियों और संबंधियों को सूचना दी गई।लोगों ने सुजाता को बताया कि सुनंदो का दरवाजा अंदर से बंद है।

घर के अंदर से बदबू आ रही है। अनहोनी की आशंका को देखते हुए सुजाता ने धनबाद सदर थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय को फोन कर मदद मांगी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

स्वतंत्र गवाहों के सामने वीडियोग्राफी करा कर दरवाजा तोड़ कर जब पुलिस अंदर गई तो सुनंदो को बाथरूम में अचेत पाया। शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा।

इसके बाद ही पता चलेगा कि सुनंदो की मौत की वजह क्या है। उन्होंने आत्महत्या की है या फिर अत्यधिक नशे या किसी अन्य कारण से उनकी मृत्यु हुई।

पुलिस यह भी पता लगा रही है कि एक शहर और एक मुहल्ले में रहने के बावजूद उनकी पत्नी और पुत्री दूसरे घर में क्यों रहती थीं।