कोलकाता : हावड़ा, पश्चिम बंगाल हावड़ा के बंगाल बाबू ब्रिज पर करीब 100 फिट की ऊंचाई पर चढ़कर एक युवक को घूमते और डांस करते हुए देखा गया, जिसको देख मौके पर इलाके के लोगों की भारी भीड़ जुट गई वहीं घटना की खबर सुन मौके पर गोलाबाड़ी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुँच गई, जिन्होने यूवक को कभी पानी पिलाकर तो कभी खाने का कुछ सामान खिलाकर बहोत ही मसक्कत के बाद ब्रिज से उतारा,
इस दौरान कई बार युवक को ब्रिज की ऊंचाइयों पर बार -बार जाते हुए देखा गया, पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम लगातार युवक को मनाने और ब्रिज से उसे सही सलामत उतारने मे जुटी रही और आखिरकार उन्होंने युवक को ब्रिज से उतारने मे सफल हुए, लोगों की अगर माने तो अगर युवक ब्रिज से गिरता तो वह सीधे या तो रेलवे लाईन पर 100 फिट की ऊंचाई से गिरता या फिर सड़क पर 40 से 50 फिट की ऊंचाई पर गिरता जिससे उसका बच पाना काफी मुश्किल था