मतदाता जागरूकता से संबंधित कई नारे हुए बुलंद
13 नवंबर को मतदान केंद्र पहुंच मतदान करने हेतु घर घर जाकर मतदाताओं को किया गया आमंत्रित
मतदान करने के लिए हो जाइए तैयार, बचे हैं मात्र 11 दिन
विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित चतरा और सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान होना है। इस लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो एवं सभी मतदाता मत के प्रति जागरूक होकर मतदान केंद्र पहुंच मतदान करें।
इसके लिए स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सभी जिला स्तरीय अधिकारी व प्रखंड स्तरीय अधिकारी द्वारा दोनों विधानसभा क्षेत्र के कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ के अलावे विभिन्न क्षेत्रों में स्वीप कार्यक्रम के तहत रात्रि चौपाल, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता, मतदाता जागरूकता रैली, मतदाता शपथ, सेल्फी और हस्ताक्षर अभियान समेत अन्य कार्यक्रम कराएं जा रहे है।
माइक्रो ऑब्जर्बर को प्रशिक्षण
विधानसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन हेतु सामान्य प्रेक्षक चतरा श्री अमृतेश औरंगाबादकर की उपस्थिति में चतरा व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त माइक्रो ऑब्जर्बर को शुक्रवार को डीएमएफटी सह डीआरडीए प्रशिक्षण भवन हॉल चतरा में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
वहीं शनिवार को विधानसभा चुनाव 2024 के निमित चतरा विधानसभा एवं सिमरिया विधानसभा अन्तर्गत ईवीएम/वीवी पैट की तैयारी (कमीशनिंग) हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सहायतार्थ कर्मी / पर्यवेक्षक को राज्य सम्पोषित 2 बालक उच्च विद्यालय, चतरा चतरा में 11:00 बजे पूर्वाह्न से 02:00 बजे अपराहन तक प्रशिक्षण दिया गया।
मतदाता जागरूकता अभियान
शुक्रवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा चतरा विधानसभा क्षेत्र के हंटरगंज प्रखण्ड ग्राम तरवागड़ा में मतदाता जागरकता अभियान चलाया गया।
जिसमे उल्लेखित अधिकारियों ने तरवागड़ा के मतदाताओं के घर घर जाकर 13 नवंबर को मतदान केंद्र पहुंच मतदान करने के लिए आमंत्रित किया। साथ हर एक मत के अधिकार के बारे में जानकारी दी गई।
इसके अलावे मतदाता शपथ, मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता व मतदाता जागरूकता रैली भी निकली गई, जागरूकता रैली में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवं बूढ़े हो या जवान 13 नवंबर को सभी करें मतदान, बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता, हर एक वोट से फर्क पड़ता है, दम रखता है। समेत कई अन्य नारे लगाए गए।