विधानसभा आम निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने व चुनावी जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्क्रमित उच्च विद्यालय चंदनडीह, लातेहार में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत पौधारोपण अभियान चलाया गया।
74 लातेहार विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्ति सामान्य प्रेक्षक, श्री कुमार प्रशांत, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री प्रवेश अग्रवाल, आईटीडीए निदेशक श्री प्रवीण कुमार गगराई, उप विकास आयुक्त श्री सुरजीत कुमार सिंह के द्वारा पौधारोपण कर मतदाताओं को नैतिक मतदान करने का संदेश दिया।
सभी को संबोधित करते हुए सामान्य प्रेक्षक, श्री कुमार प्रशांत ने कहा कि चुनावी जागरूकता को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप आज स्वीप के तहत पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। यह हरित पहल मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाताओं के विभिन्न वर्गों को आकर्षित करती है।
यह आयोजन केवल पेड़ लगाने के बारे में नहीं है, यह हमारे पर्यावरण और हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों दोनों को पोषित करने की हमारी प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है। आगे उन्होने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस विधानसभा चुनाव में सभी मतदाता मतदान के लिए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें।
साथ ही दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि इस बार विधानसभा आम निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान करने का लक्ष्य रखा गया है सभी की भागीदारी से ही लक्ष्य को हासिल करने के साथ साथ मजबूत लोकतंत्र का निर्माण संभव है। इसलिए मतदातन तिथि 13 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आम जनमानस की सहभागिता को बढ़ावा देने और यह सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है कि प्रत्येक पात्र मतदाता अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक हो।
पर्यावरण प्रयासों को मतदाता शिक्षा के साथ जोड़कर, इसका उद्देश्य अधिक जागरूक और सहभागी समुदाय बनाना है।
आगे उन्होने कहा की लातेहार जिला अंतर्गत लातेहार विधानसभा क्षेत्र एवं मनिका विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान निर्धारित है। इस दिन अपने घरों से निकलें और अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए नैतिक मतदान करें।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारी और छात्र छात्राओं को नैतिक मतदान करने की शपथ दिलाई।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार श्री अजय कुमार रजक, आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती रश्मि लकड़ा, स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अल्का हेंब्रम, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत श्री राजीव रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री प्रिंस कुमार, जेएसएलपीएस डीपीएम श्री संतोष कुमार उपस्थित थे।