विधानसभा निर्वाचन 2024 को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं।

इसी कड़ी में आज खूँटी जिला के रानी जलप्रपात समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर स्वीप टीम के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस दौरान आमजनों को खूँटी एवं तोरपा विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को होने वाले मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने के लिए प्रेरित किया गया।

साथ हीं मतदान की विशेषता बताते हुए सभी को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाया गया एवं लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया। वहीं मौके पर मतदाता मार्गदर्शिका के संबंध में भी मतदाताओं को जागरूक किया गया।