जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, धनबाद सुश्री माधवी मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

VR वैन (वर्चुअल रियालिटी) के माध्यम से वर्चुअल तकनीक के जरिए लोगों को चुनाव संबंधी दी जायेगी जानकारी

आगामी विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर धनबाद जिला में स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-उपायुक्त, सुश्री माधवी मिश्रा द्वारा द्वारा समाहरणालय परिसर से एलईडी (वर्चुअल रियलिटी) वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

6 विधानसभा क्षेत्रों में घूम कर जानकारी दी जाएगी

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने बताया कि जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी सुनिश्चित कराई जा रही है। साथ ही मतदाताओं को जागरुक भी किया जा रहा है, इसी कड़ी में आज डिजिटल वैन को रवाना किया गया है, जो 6 विधानसभा क्षेत्रों में घूम कर गांव, कस्बों, टोलों में जाकर वर्चुअल तकनीक के जरिए लोगों को मतदान और चुनावी प्रक्रिया के संबंध में जागरूक करेगा।

इस दौरान अपर समाहर्ता(विधि व्यवस्था) श्री पीयूष सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप शुक्ला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनिल कुमार सिंह, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री आलोक कुमार मिश्रा एवं अन्य उपस्थित थे।