धनबाद/झारखण्ड : स्कूटी पर सवार स्कूल से वापस लौट रही दोनों बहनों को स्कार्पियो ने मारी जोरदार टक्कर, दोनों बहनों की मौत धनबाद के बिरसा मुंडा पार्क के समीप सोमवार को स्कॉर्पियो ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी पर सवार युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार युवती स्कूल से घर ले जा रही थी। इसी दौरान बिरसा मुंडा पार्क के समीप एक सफेद रंग का स्कार्पियो ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही छात्रा मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। बता दे कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो पलट गया। वहीं मौके पर भीड़ आक्रोषित है।