धनबाद : दिनांक 16 मार्च दिन शनिवार को झरिया बक्करहट्टा मोड स्थित के सी गर्ल्स स्कूल के एक गेट का छज्जा गिरने से प्रदिप साव ऊर्फ पारो का 12 साल के बेटे का निधन हो गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है समझ नही आता कौन है इसका जिम्मेवार प्रदीप साव जी का तीन बेटा और एक बेटी है जिसमे उन्होंने प्रिंस साव को आज खो दिया। स्थानीय लोगो ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया है पुलिस वहां पहुंच चुकी है फिलहाल स्कूल में आठवी वर्ग का परीक्षा चल रही है प्रिंस भी आठवी क्लास का ही छात्र था जो आज जीवन का इंतहान दे बैठा।