पूर्वी टुंडी/झारखण्ड : दिनांक 30/03/2024 को पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत सोहनाद में आयोजित श्री श्री हनुमंत महायज्ञ एवं द्वितीय वार्षिक महोत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ आज जलयात्रा के साथ किया गया। जलयात्रा में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह शामिल हुए।

जलयात्रा सोहनाद यज्ञ मंडप से प्रारंभ होकर बडा़कर नदी पहुंचा और मंत्रोच्चारण के साथ जलभरण कर पुनः यज्ञ मंडप वापस आकर जलयात्रा की समाप्ति की गई। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु जलयात्रा में शामिल हुए। जलयात्रा में साथ चल रहे विद्वान पंडितों ने मंत्रोच्चारण कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने यज्ञ समिति के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन से गांव में सुख, शांति और समृद्धि आती है और वातावरण शुद्ध हो जाता है।

यज्ञ का आचार्य संजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में यज्ञ संपन्न होगी। इस अवसर पर पूर्वी टुंडी प्रखंड युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू सिंह, युवा जदयू टुंडी प्रखंड अध्यक्ष गोतम कुमार पाण्डेय, जदयू नेता भुनेश्वर दास, सीता राम कुम्हार,बादल कुम्हार, रंजीत कुम्हार,नाबीक कुम्हार, शक्ति कुम्हार, सुभाष कुम्हार,नरेश कुम्हार,सुभाष सिंह, आदि सैकड़ो लोग उपस्थित हुए।