Samsung Galaxy Tab S10 FE में 10.9-इंच का WUXGA+ (1,440×2,304 पिक्सल) TFT LCD डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स तक ब्राइटनेस मिलती है। वहीं Samsung Galaxy Tab S10 FE+ में 13.1-इंच का डिस्प्ले दिया गया है।

सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने टैब का विस्तार करते हुए Samsung Galaxy Tab S10 FE सीरीज को पेश किया है। इस सीरीज के तहत Galaxy Tab S10 FE और Tab S10 FE+ दो टैबलेट लॉन्च किए गए हैं और इन्हें Wi-Fi और 5G विकल्पों के साथ पेश किया गया है। Samsung के इन दोनों टैब में Exynos 1580 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और 12GB तक की रैम दी गई है।

Samsung Galaxy Tab S10 FE सीरीज की भारत में कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy Tab S10 FE (Wi-Fi वर्जन)

  • 8GB + 128GB: 42,999 रुपये
  • 12GB + 256GB: 53,999 रुपये

Samsung Galaxy Tab S10 FE (5G वर्जन)

  • 8GB + 128GB: 50,999 रुपये
  • 12GB + 256GB: 61,999 रुपये

Samsung Galaxy Tab S10 FE+ (Wi-Fi वर्जन)

  • 8GB + 128GB: 55,999 रुपये
  • 12GB + 256GB: 65,999 रुपये

Samsung Galaxy Tab S10 FE+ (5G वर्जन)

  • 8GB + 128GB: 63,999 रुपये
  • 12GB + 256GB: 73,999 रुपये

Samsung Galaxy Tab S10 FE सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy Tab S10 FE में 10.9-इंच का WUXGA+ (1,440×2,304 पिक्सल) TFT LCD डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स तक ब्राइटनेस मिलती है। वहीं Samsung Galaxy Tab S10 FE+ में 13.1-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। दोनों टैबलेट Exynos 1580 चिपसेट पर चलते हैं और इनमें 12GB तक की RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है, जिसे microSD कार्ड से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। ये Android 15 पर One UI 7 के साथ आते हैं।

कैमरा और बैटरी

दोनों टैब में 13MP का प्राइमरी सेंसर है, वहीं फ्रंट में 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर है। टैब के साथ S Pen सपोर्ट मिलता है, लेकिन यह टैबलेट के साथ नहीं आता। Samsung Galaxy Tab S10 FE में 8,000mAh बैटरी और Tab S10 FE+ में 10,090mAh बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं।

टैब में कई सारे एआई फीचर्स मिलेंगे जिनमें सर्किल टू सर्च भी है। Samsung Notes में Solve Math और Handwriting Help टूल के अलावा Galaxy AI Key से AI असिस्टेंट एक्सेस भी है। IP68 रेटिंग, जिससे ये टैबलेट धूल और पानी से सुरक्षित रहते हैं। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और Samsung Knox सिक्योरिटी भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *