SEBI के एक नए आदेश के मुताबिक, अब फिनफ्लुएंसर्स किसी स्टॉक के केवल पिछले 3 महीने की जानकारी को बता पाएंगे, जिससे रियल टाइम ट्रेडिंग एडवाइस देने और स्टॉक डेटा के दुरुपयोग पर रोक लगेगी।
यूट्यूब, फेसबुक या इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाखों फिनफ्लुएंसर्स (Finfluencers) एक्टिव हैं। स्टॉक मार्केट में निवेश संबंधी अफवाहों से लोगों को बचाने के लिए स्टॉक एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI ने पहले ही फिनफ्लुएंसर्स का सेबी में रजिस्टर होना अनिवार्य कर दिया है। अब सेबी ने एक नए नियम के तहत लाइव स्टॉक मार्केट डेटा के उपयोग को प्रतिबंधित कर दिया है।
29 जनवरी को जारी एक नए आदेश के मुताबिक, अब फिनफ्लुएंसर्स किसी स्टॉक के केवल पिछले 3 महीने की जानकारी को बता पाएंगे, जिससे रियल टाइम ट्रेडिंग एडवाइस देने और स्टॉक डेटा के दुरुपयोग पर रोक लगेगी।