देवघर : झारखंड के देवघर स्थित बाबा धाम में विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेले के पहले ही दिन सोमवार को कांवरियों और श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह तीन बजे मंदिर का पट खुलने के बाद पारंपरिक कांचा जल पूजा और सरदारी पूजा हुई और इसके बाद अरघा से जलार्पण का सिलसिला शुरू हो गया.

सोमवार अपराह्न जलार्पण के लिए कांवरियों की करीब 10 किलोमीटर लंबी कतार लग गई. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बाबा धाम में भगवान शंकर के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक कामना महादेव प्रतिष्ठापित हैं।

सावन के महीने में बिहार के सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से लेकर जल लेकर प्रतिदिन लाखों कांवरिए यहां जलार्पण के लिए पहुंचते हैं.

धार्मिक पंचांग के अनुसार इस बार श्रावण में पांच सोमवार हैं और इसे विशिष्ट संयोग माना जा रहा है. प्रत्येक सोमवार को सबसे ज्यादा संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.