धनबाद : धनबाद जेल में बंद यूपी के कुख्यात शूटर अमन सिंह की हात्या के बाद धनबाद जिला प्रशासन ने उसके आश्रित को मुआवजा दिलवाने की कवायद शुरू कर दी है.

डीसी माधवी मिश्रा ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जेल में कैदियों की अप्राकृतिक मौत के बाद आश्रित को मिलने वाली अनुदान राशि पर चर्चा की बैठक में बंदी अमन सिंह की पोस्टमार्टम, मजिस्ट्रेट जांच, न्यायायिक जांच व जेल सुपरिंटेंडेंट पर हुई कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट आदि की समीक्षा की गई.

डीसी ने मुआवजा राशि भुगतान को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

मुआवजा राशि कितनी होगी, फिलहाल इस बिंदु पर कोई बात नहीं हुई. बैठक में सिटी एसपी अजीत कुमार, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था हेमा प्रसाद, एसडीओ उदय रजक, डीएसपी लॉ एंड आर्डर दीपक कुमार, सिविल सर्जन डॉ.

चंद्रभानु प्रतापन समेत जेल के अधिकारी मौजूद थे. ज्ञात हो कि 3 दिसंबर 2023 को अमन सिंह की धनबाद जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अमन सिंह जेल के अस्पताल वार्ड में था. उसी वक्त यूपी के शूटर ने इस वारदात को अंजाम दिया था