कतरास : कतरास क्षेत्र की सीआइएसएफ एवं अंगारपथरा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अंगार पथरा रेलवे स्टेशन के बगल से झाड़ियों में रखा अवैध कोयला कों जप्त कर बीसीसीएल प्रबंधक को सौंप।
छापेमारी के संबंध में ओपी प्रभारी विशाल दास विधाता ने बताया कि अंगार पथरा स्टेशन के बगल के झाड़ियों में करीब 40 टन कोयला अवैध रूप से जमा कर रखा गया था।
जिसे सीआइएसएफ एवं बीसीसीएल प्रबंधक के सहयोग से उठा कर प्रबंधक के हवाले कर दिया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई भी अवैध कारोबार चलने नहीं दिया जाएगा।
आगे भी छापेमारी जारी रहेगा। सुत्रो कि मानें तो कोयला तस्कर रात अंधेरे में कोयला को अन्य स्थानों में भेजने का कार्य कर रहे हैं. कोयला चोर एक बार पुनः सक्रिय हो गए हैं।