लोयाबाद/धनबाद: सिजुआ एरिया पांच के अंतर्गत बीसीसीएल के बासुदेवपुर कोलियरी के माइंस से बड़े पैमाने पर हो रही कोयले की चोरी के रोकथाम के लिए भारी संख्या में सीआईएसएफ की टीम व केंदुआडीह पुलिस बल ने गुरुवार को संयुक्त रूप से बासुदेवपुर माइंस और बासुदेवपुर खटाल में छापेमारी किया गया।
इस दौरान सीआईएसएफ व पुलिस को देखते ही बासुदेवपुर माइंस के अंदर प्रवेश किये हुए कोयला चोरो के बीच भगदड़ मच गई और कोयला चोर भाग निकले।
सीआईएसएफ इंसपेक्टर बिजय कुमार शर्मा व केंदुआडीह पुलिस ने बासुदेवपुर माइंस और बासुदेवपुर खटाल में छापेमारी कर बोरे में भारी -भारी मात्रा में कोयला जप्त किया।
जप्त कोयले को सीआईएसएफ के जवान तथा पुलिस ने माइंस पर ही गिरा दिया।
जिससे कोयला चोरो के बीच हडकंप मच गया। सीआईएसएफ इंसपेक्टर बिजय कुमार शर्मा ने बताया कि बासुदेवपुर कोलियरी के माइंस से कोयला चोरो द्वारा कोयले की चोरी की जा रही है जिसको लेकर आज बासुदेवपुर माइंस की ड्रोन कैमरे से निगरानी किया गई।
जिसमे कोयला चोरी कर रहे कोयला चोरो का फुटेज भी कैमरे में कैद हो गई है।इसके बावजूद भी माइंस के अंदर प्रवेश कर कोयला चोरी या कुछ भी होता है तो ड्रोन कैमरे की फुटेज के अनुसार उन लोगों पर एफआईआर की जाएगी।