सरकार सिगरेट और तंबाकू पर लगने वाले वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी को बढ़ाने पर विचार कर रही है। इन उत्पादों पर 40 फीसदी जीएसटी लग सकता है जो अभी 28 फीसदी है। हालांकि, इसके अलावा कम्पेनसेशन सेस और अन्य टैक्स को मिलाकर इनपर कुल अप्रत्यक्ष कर बढ़कर 53% तक होता है। दरअसल, इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कम्पेनसेशन सेस के समाप्त होने के बाद भी तंबाकू उत्पादों से प्राप्त होने वाला राजस्व स्थिर रहे। यह सेस 31 मार्च, 2026 को समाप्त होने वाला है।

सरकार इस सेस को किसी अन्य समान लेवी से बदलने के पक्ष में नहीं है। जीएसटी काउंसिल के तहत एक मंत्री स्तरीय समूह, जिसे 2026 के बाद कम्पेनसेशन सेस के भविष्य की समीक्षा करने का काम सौंपा गया है, अपनी रिपोर्ट देने से पहले इन विकल्पों पर विचार कर सकता है। अंतिम फैसला जीएसटी काउंसिल ही लेने वाला है। एक अधिकारी ने कहा, सभी संभावित विकल्पों पर विचार किया जाएगा।

2035 तक 48 लाख करोड़ का होगा भारतीय ई-कॉमर्स बाजार
भारत के ई-कॉमर्स क्षेत्र का बाजार 2035 तक चार गुना से अधिक बढ़कर 550 अरब डॉलर यानी 48 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है। एनारॉक की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में यह 125 अरब डॉलर का था। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय ई-कॉमर्स बाजार अगले दस साल में सालाना 15 प्रतिशत चक्रवृद्धि दर से बढ़ेगा। 2030 के अंत तक 345 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है।

बढ़ती इंटरनेट पहुंच, स्मार्टफोन, डिजिटल भुगतान बुनियादी ढांचा और युवा आबादी इस वृद्धि को चला रही है। कुल भारतीय खुदरा उद्योग का बाजार आकार 2035 तक 2,500 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है, जो 2019 की तुलना में तीन गुना वृद्धि होगी।

स्कोडा टैक्स चुकाए, विक्टिम कार्ड न खेले : कस्टम विभाग
जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा फोक्सवैगन इंडिया पर लगे टैक्स चोरी के मामले में कस्टम विभाग ने बृहस्पतिवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में अपना पक्षा रखा। सुनवाई के दौरान कस्टम विभाग ने कहा कि स्कोडा फोक्सवैगन को विक्टिम कार्ड खेलने से बचना और बकाए टैक्स का भुगतान करना चाहिए। कोर्ट में शुक्रवार को भी इस मामले की सुनवाई जारी रहेगी।

खुदरा निवेशकों को पारिवारिक निवेश की एप से जानकारी
शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले खुदरा निवेशकों को अब एक ही एप से उनके पारिवारिक निवेश की जानकारी मिल सकेगी। दरअसल, ये निवेशक अपने पुरानी पीढ़ी जैसे अभिभावक या किसी और उत्तराधिकारियों के निवेश की जानकारी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। ऐसे में सेबी ने इस तरह का एप लॉन्च किया है, जहां पुरानी जानकारियां मिल सकेंगी।

सीएनजी वाहनों की बिक्री 11 लाख होने की उम्मीद
भारत में कंप्रेस्ड प्राकृतिक गैस (सीएनजी) वाहनों की बिक्री इस वित्त वर्ष तक 11 लाख यूनिट तक पहुंचने की उम्मीद है। इससे सीएनजी वाहनों की संख्या 75 लाख हो जाएगी। वित्त वर्ष 2016 में 26 लाख की तुलना में यह तीन गुना ज्यादा है। इसमें सालाना 12 फीसदी की वृद्धि होगी। क्रिसिल के अनुसार, सीएनजी अपनाने में तेजी से वृद्धि को फिलिंग स्टेशनों के विस्तार से समर्थन मिला है।

फोनपे की आईपीओ लाने की तैयारी शुरू
फोनपे ने आईपीओ लाने की तैयारी शुरू की है। 2023 में इसका मूल्यंकन 12 अरब डॉलर आंका गया है। मार्च, 2024 तक कंपनी के पास 53 करोड़ यूजर्स व 20 करोड़ मासिक सक्रिय ग्राहक थे। मासिक 770 करोड़ से अधिक लेनदेन करती है।

सेबी के साथ 15 ने 18 करोड़ में निपटाया मामला
इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स के प्रमोटरों, अधिकारियों सहित 15 संस्थाओं ने 18 करोड़ रुपये भरकर सेबी के साथ मामला निपटाया है। अवैध रूप से कमाए गए 11.68 करोड़ लौटाने का भी आदेश दिया गया है। कुछ को बाजार में कारोबार करने पर 6 माह का प्रतिबंध लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *