सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की खूब एडवांस बुकिंग हो रही है। इस फिल्म से सलमान खान ने अपनी ही एक फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ इस ईद पर रिलीज होने वाली है। फिल्म की जोरशोर से एडवांस बुकिंग हो रही है। एडवांस बुकिंग के मामले में ये फिल्म सलमान खान की ही फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का रिकार्ड तोड़ रही है। ट्रेड वेबसाइट सैक्निक के मुताबिक आज शाम चार बजे तक फिल्म की 4.37 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म रिलीज होने तक इसकी 9.38 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग होगी।
इस फिल्म का तोड़ चुकी रिकॉर्ड
रश्मिका मंदाना की अदाकारी से सजी इस फिल्म के सिर्फ रविवार को ही 1.38 लाख टिकट बुक हो चुके हैं। इस तरह से देखें तो यह फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में ‘किसी का भाई किसी की जान’ का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म अप्रैल 2023 में रिलीज हुई थी। फिल्म की पहले दिन 3.29 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हुई थी। इस दिन 1.29 लाख टिकट बुक हुए थे।