मतदान केंद्र पर गठित बीएजी को क्रियाशील करते हुए जागरूकता कार्यक्रम करने का निर्देश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार दिनांक 01 अप्रैल 2024 को आसन्न लोकसभा आम चुनाव-2024 के निमित्त लो वोटर टर्न आउट वाले मतदान केंद्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सिंदरी नगर निगम क्षेत्र के कुल 54 बूथ के बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों के साथ विस्तृत स्वीप प्लान तैयार करने के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी बलियापुर श्री राजेश सिंह द्वारा बैठक का आयोजन किया गया।
विदित हो कि सिंदरी नगर निगम क्षेत्र के कुल 26 मतदान केंद्रों में विगत संसदीय आम चुनाव में मतदान का प्रतिशत 50 से भी काम था। उक्त मतदान केंद्रों के बीएलओ को डोर टू डोर सर्वेकर मतदाताओं का सत्यापन करने का निर्देश दिया गया था। मतदान केंद्र पर गठित बीएजी को क्रियाशील करते हुए जागरूकता कार्यक्रम करने का निर्देश दिया गया।
चिन्हित लो वोटर मतदान केंद्रों में रैली का आयोजन करते हुए मतदाताओं तक पहुंच कर मतदान में उनकी शतप्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में सार्थक प्रयास किए जाएंगे। उपस्थित सभी बी एल ओ एवं पर्यवेक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते हुए मतदाताओं को प्रेरित करने का निर्देश दिया गया
बैठक में सभी बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक एवं निर्वाचन प्रभारी उपस्थित थें।