विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सम्बंधित विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक,जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ,गोड्डा सम्बंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में किया गया।
जिसमें बूथ वार ईवीएम आवंटित किए गए। रेंडमाइजेशन से पूर्व राजनीतिक दलों को रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक समझाइए समझाया गया।
जिला अंतर्गत कुल 1178 मतदान केंद्रों के लिए रेंडमाइजेशन में जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र 16 पोड़ैयाहाट, 17 गोड्डा एवं 18 महागामा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों की संख्या के अनुसार आरक्षित सहित बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट का आवंटन किया गया।
रेंडमाइजेशन के बाद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, प्रत्याशियों से चर्चा करते हुए आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों को लेकर विस्तार से जानकारी भी दी गई।
मौके पर उपविकास आयुक्त ,गोड्डा श्रीमती स्मिता टोप्पो ,अपर समाहर्ता ,गोड्डा श्रीमती प्रेमलता मुर्मू, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ,गोड्डा श्री बैद्यनाथ उरांव निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ,महागामा श्री आलोक वरण केसरी ,निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता ,गोड्डा श्री रितेश जयसवाल ,उप निर्वाचन पदाधिकारी गोड्डा श्री पंकज कुमार, संबंधित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।