सामान्य प्रेक्षक, 74 लातेहार विधानसभा क्षेत्र, श्री कुमार प्रशांत, सामान्य प्रेक्षक, 73 मनिका विधानसभा क्षेत्र, श्री कृष्णा कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त सभी कोषांगाे के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

इस दौरान पुलिस प्रेक्षक, 73 मनिका एवं 74 लातेहार विधानसभा क्षेत्र, श्री जी पाला राजू, व्यय प्रेक्षक श्री सुनी मैथ्यूज उपस्थित थे।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा सामान्य प्रेक्षक महोदय को 74 लातेहार तथा 73 मनिका विधान सभा चुनाव 2024 के निमित्त सभी कोषांग द्वारा की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी गई।

इस दौरान सामान्य प्रेक्षक महोदय के द्वारा सभी कोषांगो द्वारा किए जा रहे कार्यों की क्रमवार से समीक्षा की गई तथा सभी संबंधित अधिकारियों को सुनियोजित तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान सामान्य प्रेक्षक ने सभी कोषांगों की समीक्षा करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त निर्वाचन को लेकर अधिकारियो को कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सभी कोषांग को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्य के लिए उपलब्ध इवीएम व वीवीपैट की संख्या, सी- विजिल, इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम, एफएसटी, वीएसटी व वीवीटी की संख्या की जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इसके अलावा 74 लातेहार तथा 73 मनिका विधान सभा क्षेत्रों के मतदाताओं की संख्या तथा जेंडर रेशियो की जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही सामान्य प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर एएमएफ की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित हो, ताकि मतदाताओं व मतदान कर्मियों को कठिनाई न हो।

सामान्य प्रेक्षक ने मतदान के दिन व्हीलचेयर की उपलब्धता, प्रशिक्षण कोषांग द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी, वाहन कोषांग के तहत वाहनों की पर्याप्त उपलब्धता, सामग्री व आइटी कोषांग द्वारा की गयी तैयारियों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त किया।  

उन्होंने आदर्श आचार संहिता की निगरानी, मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति, राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा व्यय पर सतर्कता, सी विसिल पोस्टल बैलेट, स्वीप गतिविधि, पेड न्यूज से संबंधित विषयों पर तैयारियों की जानकारी ली।

मौके पर मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं के प्रावधान, व्यय निगरानी सेल की कार्यप्रणाली, मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण, सेक्टर और जोनल अधिकारियों की नियुक्ति व अन्य आवश्यक पहलू के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने एआरओ और नोडल अधिकारियों से चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करने की बात कही।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार गौरव, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री प्रवेश अग्रवाल, आईटीडीए निदेशक श्री प्रवीण कुमार गगराई, उप विकास आयुक्त श्री सुरजीत कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती मेरी मड़की, सभी वरीय पदाधिकारी/नोडल पदाधिकारी/प्रभारी पदाधिकारी/सहयोगी पदाधिकारी, सभी कोषांग, अनुमंडल पदाधिकारी,लातेहार, अनुमंडल पदाधिकारी,महुआडांड़, समेत निर्वाचन के अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।