अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। साथ ही इसने एक सप्ताह में ही वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में धमाकेदार दस्तक दी। आज फिल्म की रिलीज को सात दिन पूरे हो गए हैं और बॉक्स ऑफिस पर इसकी पकड़ बरकरार है।
सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पेड प्रीव्यू मिलाकर 175.1 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। वहीं, सातवें दिन इसने घरेलू और वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखाया है? आइए जान लेते हैं
पुष्पा 2′ की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई
2021 की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ की सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में सिनेमाघरों में दस्तक दी। इसने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पेड प्रीव्यू मिलाकर 175.1 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन इसने 93.8 करोड़, तीसरे दिन 119.25 करोड़, चौथे दिन 141.05 करोड़, पांचवें दिन 64.45 करोड़ और छठे दिन 51.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
इस तरह छह दिन में इसने 645 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया। सातवें दिन इसने अपने खाते में 42 करोड़ रुपये जोड़े हैं और इसका टोटल 676.54 करोड़ रुपये हो गया है।