झारखण्ड/गिरिडीह: जिले में दो लोगों की मौत जहरीले सांप के काटने से हो गयी है. पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जोकटियाबाद की है. यंहा बबलू पासवान नामक व्यक्ति की मौत सांप ने काटने से हो गयी. बताया गया कि बबलू पासवान पिता – मुन्नालाल पासवान उम्र 40 वर्ष जोकटियाबाद का रहने वाला था,
बुधवार की रात को इसे करैत सांप ने काट लिया, जल्दबाजी में इसे सदर अस्पताल लाया गया, जंहा इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई. वहीं इसके परिवार वाले शव को लेकर और अपने घर चले गए. इधर घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को मिली तो फिर शव को वापस मंगवाया गया और पोस्टमार्टम करवाया गया.
इधर डुमरी थाना क्षेत्र के कुसतो नावाडीह के रहने वाले योगेंद्र मंडल नामक व्यक्ति की भी जहरीले सांप ने काट लिया जिसके बाद उनकी मौत हो गयी. बताया गया कि योगेंद्र मंडल पिता – भेखलाल मंडल उमर 38 वर्ष घर कोस्टो नवाडीह थाना डुमरी करने वाले को गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे बजे जहरीले सांप ने काट लिया.
स्थिति गंभीर होने पर इसे नजदीकी ओझा से झाड़-फूंक करवाया गया वहां से और रिएक्शन हो जाने के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दोनों के शव का गुरुवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया.