सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर रिलीज से पहले दर्शकों के बीच काफी क्रेज देखा गया। सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म की खूब चर्चा हुई। लेकिन दूसरे दिन में आकर फिल्म ने जो कलेक्शन किया है, वह सलमान खान और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला को निराश कर सकता है। जानिए, दूसरे दिन सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा। 

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को रिलीज करने के लिए ईद का दिन चुना गया। जिससे भाईजान की फिल्म को अधिक से अधिक दर्शक मिल सके। छुट्टी के दिन का फायदा फिल्म को मिल सके। साथ ही ईद पर रिलीज हुई सलमान की पिछली कई फिल्म हिट भी रही हैं। ऐसे में उम्मीद थी कि ‘सिकंदर’ भी वही इतिहास दोहरा देगी। लेकिन इस फिल्म का पहले दिन जो कलेक्शन रहा है, उससे सलमान खान को ही झटक लगा होगा। जानिए, दूसरे दिन में आकर ‘सिकंदर’ फिल्म ने कितने रुपये बॉक्स ऑफिस पर बटोर हैं।  

दूसरे दिन का कलेक्शन 
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ‘सिकंदर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 29.00 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है। पहले दिन भी महज 26 करोड़ रुपये से इस फिल्म ने ओपनिंग की थी। इस तरह कुल कलेक्शन 55.00 करोड़ रुपये ही हुआ है। रविवार का फायदा यह फिल्म नहीं उठा सकी, ऐसे में सोमवार को भी फिल्म के कलेक्शन में बहुत अधिक उछाल नजर नहीं आया है।

सलमान की फिल्मों से ही पिछड़ गई ‘सिकंदर’
‘सिकंदर’ जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर रही है, उस वजह से वह सलमान खान की ही फिल्मों से पिछड़ गई है। सलमान खान की टॉप टेन फिल्मों में पहले दिन के कलेक्शन के मामले में ‘सिकंदर’ सबसे नीचे है। पहले दिन सबसे कम कमाई की बात की जाए तो सलमान खान की फिल्म ‘किक’ ने 26.40 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह ‘सिकंदर’ पहले दिन के कलेक्शन के मामले में सलमान की सबसे खराब ओपनिंग वाली फिल्म साबित हुई।

फिल्म लीक होने का असर 
ट्रेड एनालिस्ट ने फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज से पहले दावा किया था कि यह लीक हो चुकी है। कई प्लेटफॉर्म पर सलमान की फिल्म को देखा गया है। बहुत कोशिशों के बाद इसे कई साइट्स से हटाया गया। ऐसे में कहा गया कि इस घटना का असर फिल्म के कलेक्शन पर जरूर होगा। जो कि शुरुआती कलेक्शन में दिखने भी लगा है। वहीं दूसरी तरफ कुछ समीक्षक फिल्म ‘सिकंदर’ की कहानी को सबसे कमजोर कड़ी मानते हैं।

फिल्म में नजर आए ये कलाकार 
फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, सत्यराज जैसे दक्षिण भारतीय कलाकार नजर आए। साथ ही फिल्म में शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, अंजिनी धवन और काजल अग्रवाल ने भी अहम किरदार निभाए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *