सर्दी के मौसम में ठंडी और शुष्क हवाओं के कारण हाथों की त्वचा रूखी और फटने लगती है। हाथों की देखभाल के लिए आप निम्न उपाय अपना सकते हैं।
सर्दियों की शुरुआत से ही लोग अपनी त्वचा का और बालों का खास ध्यान रख लेते हैं। चेहरे की त्वचा पर रूखापन न आए, इसके लिए वो बाजार में मिलने वाली कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करते हैं।
वहीं बालों की देखभाल के लिए भी रेडीमेड हेयर केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं।
इन सबके बीच ज्यादातर लोग सर्दियों में सूख रहे हाथों पर ध्यान देना भूल जाते हैं। इसलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके आप सर्दी के मौसम में भी अपने हाथों को रूखेपन से बचा सकते हैं।
इसके लिए आपको बस कुछ घरेलू नुस्खे अपनाने हैं, और कुछ बातों का ध्यान रखना है।