सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह में शत प्रतिशत रिजल्ट। सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह के भैया बहनों ने क्षेत्र में फिर से अपना परचम लहराया है।
द्वादश के विज्ञान संकाय में सक्षम श्रीवास्तव ने 89.6% लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान , हिमांशु कुमार 88% लाकर द्वितीय स्थान एवं अंजली कुमारी ने 86.6% लाकर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
वहीं वाणिज्य संकाय में सुमित रवानी ने 78.8% लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान ,सूरज कुमार ने 73.8% लाकर द्वितीय स्थान सुशील कुमार यादव ने 64.4℅ लाकर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
वहीं कक्षा दशम के हर्षित पाठक 91.4% लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान, प्रशांत ग्याली ने 89.8% लाकर विद्यालय में दूसरा स्थान जबकि तनीषा पॉल ने 89.2% लाकर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।
विद्यालय के सभी भैया-बहन उत्तीर्ण हुए हैं। इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य श्री राकेश सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का विद्यालय होने के बावजूद भी यह विद्यालय क्षेत्र में परीक्षा परिणाम में अपना परचम लहराता रहा है और आगे भी लहराता रहेगा।