NEET क्वालीफाई किए विद्यार्थियों को भी विद्यालय द्वारा किया गया सम्मानित।

धनबाद: सरस्वती विद्या मंदिर, सिनीडीह में आज दिनांक 30 मार्च 2024 को सत्र 2023 -24 का परीक्षा फल प्रकाशित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती वंदना के साथ हुआ।

इस अवसर पर भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, क्षेत्र संख्या- 3 के महाप्रबंधक सह विद्यालय के अध्यक्ष गणेश चंद्र साहा, प्रमोद कुमार, मैनेजर पर्सनल, कल्याण विभाग, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, कोयला भवन, धनबाद, विद्यालय कार्यकारिणी के सदस्य उत्तम गायली, विद्यालय के प्राचार्य राकेश सिन्हा, विद्यालय के परीक्षा प्रमुख कमलेन्दु नारायण चंद्र मंच पर उपस्थित थे।

विद्यालय के परीक्षा प्रभारी कमलेंदु नारायण चंद्र ने कक्षा अरुण से नवम एवं एकादशमैं प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले भैया- बहनों को शुभकामना देते हुए प्रगति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया।

साथ ही ऐसे भैया- बहनों को भी पुरस्कृत किया गया जो वर्ष भर एक दिन भी अनुपस्थित नहीं थे। तीन से चार विषय में शत -प्रतिशत अंक लाने वाले भैया -बहनों को भी पुरस्कृत किया गया। वेश-वास्ता सुसज्जित रखने के लिए भी भैया- बहनों को पुरस्कृत किया गया।

साथ ही बहन किरण कुमारी, भैया रवि कुमार महतो को NEET में क्वालीफाई करने के लिए भी विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। वर्ष 2022-23 में इसरो में युवा वैज्ञानिक के रूप में चयन होने वाले भैया ऐशिक चंद्र एवं बहन अर्श वत्स को भी सम्मानित किया गया।

वर्ष 2023- 24 में इसरो द्वारा चयनित बहन रुबी मुखर्जी को भी विद्यालय ने सम्मानित किया। इसके साथ-साथ प्रांतीय प्रतिभा खोज/चयन में स्थान लाने वाले भैया बहनों को भी नकद राशि से सम्मानित किया गया।

समान पाने वालों में भैया नितिन कुमार त्रिवेदी, नमन पाल, आयुष्मान शर्मा, शिवानी चौरसिया, अनय लाला, ऐसिक चंद्र, अर्श वत्स एवं लाडली कुमारी को एक -एक हजार की नगद राशि, वहीं बहन माधवी कुमारी को 3000 रु की राशि प्रदान की गई।

महाप्रबंधक सह विद्यालय अध्यक्ष गणेश चंद्र साहा ने कहा कि यह विद्यालय इस क्षेत्र का एक विशिष्ट विद्यालय है, जहां हर वर्ष विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम उत्तम होता है, चाहे वह सीबीएसई कक्षा दशम हो अथवा कक्षा द्वादश का बोर्ड परीक्षा परिणाम।

इस विद्यालय ने स्टेट टॉपर एवं जिला टॉपर दोनों विद्यार्थी दिए हैं, जो इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंने आश्वासन दिया कि विद्यालय को जब कभी भी किसी भी संसाधन की आवश्यकता होगी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड -क्षेत्र -संख्या 3 उनकी हर जरूरत को पूरा करेगा।

विद्यालय प्राचार्य राकेश सिन्हा ने भैया-बहनों कोसांबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लक्ष्य प्राप्ति हेतु सतत रूप से लगे रहिए, ताकि आप जीवन के हर क्षेत्र में सफल हों। उन्होंने कहा कि वार्षिक परीक्षा फल विद्यालय के लिए गौरव का क्षण होता है, जब हमारे भैया-बहन अपने अभिभावकों के साथ अपना परीक्षाफल एवं पुरस्कार प्राप्त करते हैं।

उन्होंने कहा कि आगामी सत्र के लिए अभी त्रि-दिवसीय आचार्य कार्यशाला आयोजित है, जो दिनांक 28 मार्च 2024 से 31 मार्च 2024 तक होगी। नवीन सत्र2025 की शुरुआत 1 अप्रैल 2025 से होगी। इस समय अवधि में पूरे वर्ष भर के कार्यों की सूची तैयार की जा रही है, जिसके आधार पर वर्षभर कार्य होगा। उन्होंने यहां के आचार्य को बधाई दी और कहा कि वह दिन दूर नहीं जब हम इस पूरे क्षेत्र में अपना परचम लहराएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि इस विद्यालय के भैया- बहन प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षाओं में संकुल स्तर से लेकर अखिल भारतीय स्तर तक पहुंचाते हैं औरविद्यालय के साथ-साथ विद्या भारती झारखंड का नाम रोशन करते हैं। अतः आवश्यकता इस बात की है कि प्रत्येक अभिभावक इस विद्यालय पर विश्वास करें और अपना संपूर्ण सहयोग प्रदान करें। मंच संचालन विद्यालय के विज्ञान आचार्य अरविंद कुमार एवं अंग्रेजी आचार्या प्रियंका बागची ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *