इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीन मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी है। चौथे दिन का खेल बारिश की वजह से रुकने से पहले सरफराज खान और ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी कर भारत की मैच में वापसी कराई है।
सरफराज खान ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा, वहीं ऋषभ पंत 12वां टेस्ट अर्धशतक जड़ क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी हो गई है।
सरफराज 125 तो पंत 53 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत अब न्यूजीलैंड से 12 रन पीछे है और हाथ में 7 विकेट है। मैच दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा।
भारत पहली पारी में मात्र 46 रनों पर ढेर हो गया। जिसके बाद मेहमानों ने रचिन रविंद्र के शतक के दम पर 402 रन बोर्ड पर लगाए।
पहली पारी के बाद न्यूजीलैंड के पास 356 रनों की बढ़त थी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए हैं। क्रीज पर सरफराज खान 70 रन बनाकर मौजूद हैं। भारत अभी भी मेहमानों से 125 रन पीछे है।