धनबाद : SSLNT कॉलेज, धनबाद में सरकारी नौकरी की तयारी के लिए विदयार्थियों को प्रोत्सहित करने हेतु टेस्ट का आयोजन आज दिनंक (२४/५)/२४ को करियर पावर, रांची के द्वार निदेशक ओपी.

उपाधयाय एवम पंकज सोनी की उपस्थति मे संपन्न किया गया. इएस टेस्ट सेशन मे ११० यूजी तथा पीजी के विद्यार्थी सम्मिलित हुए. प्राचार्य डॉ.

शर्मिला रानी के अनुसर विद्यार्थीयों को अपनी डिग्री की पढाई के साथ साथ अपने करियर हेतु नौकरी के लिए भी प्रयासरत रहना चाहिए और SSLNT कॉलेज अब अपने विद्यार्थीयों के बेहतर भविष्य को गढ़ने की दिशा मे अपने जिम्मेवारियों को समझते हुआ लगातार एस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करता रहेगा.

एस टेस्ट के सफाल आयोजन मे डा. विमल मिंज, डॉ. सुमिता तिवारी, डॉ. मीता मैम, डॉ. सुनीता हेम्ब्रोम, डॉ धीरज कुमार मिश्रा का सरहनिये योगदान रहा.