जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के द्वारा आज समाहरणालय सभागार में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दिलाया गया शपथ
आज दिनांक 31.10.2024 को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने समाहरणालय सभागार में जिले के पदाधिकारियों एवं समाहरणालय कर्मियों को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर शपथ दिलाया।
उन्हींने कहा कि आइए शपथ लें कि हम राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करेंगे।
साथ ही अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने हेतु संकल्प दिलाया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, नजारत उप समाहर्ता श्री अबिश्वर मुर्मू सहित समाहरणालय संवर्ग के कर्मी आदि मौजूद रहे।