क्टूबर 2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा द्वारा कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याएँ सुनी एवं अश्वासन दिया गया कि उनके सभी शिकायतों का जल्द से जल्द जाँच कराते हुए उचित समाधान कराया जाएगा।
जनता दरबार में मुख्यतः अबुआ आवास, जमीन विवाद संबंधी, पारिवारिक विवाद, ऑनलाइन रसीद, रोजगार, आर्म लाइसेंस, अवैध कब्जा, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने, गलत तरीके से नमक फैक्ट्री संचालन की शिकायत, दिव्यांग द्वारा जीवन यापन हेतु रोजगार के लिए लोन हेतु आवेदन, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा जबरन जमीन अधिग्रहण की शिकायत समेत अन्य समस्याओं से अवगत हुए।
उपायुक्त ने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।