दुनिया भर की टायर कंपनियां यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए नई-नई तकनीक इजात कर रहीं हैं। टायर निर्माता  मिशलिन और अमेरिकी कार निर्माता जनरल मोटर्स ने आपसी सहयोग से एक ऐसा टायर विकसित किया है जो बिना हवा के चलता है। यह पंक्चर प्रूफ तकनीक वाला एयरलेस टायर है।

दुनिया की दूसरी बड़ी टायर निर्माता कंपनी मिशलिन और अमेरिकी कार निर्माता जनरल मोटर्स ने एक ऐसा टायर तैयार किया है जिसमें हवा भरने की जरूर ही नहीं है।

चूकिं इसमें हवा नहीं होती इसके पंचर होने का भी कोई खतरा नहीं है। कंपनी ने इसका डिजाइन 5 साल पहले मोविनऑन ट्रांसपोर्ट समिट में दिखाया था।

जिसके बाद से इसके लॉन्च होने की खबरें भी आती रही हैं। हालांकि, इसपर चल रहे टेस्टिंग के वजह से अभी तक ये मार्केट में एंट्री नहीं कर पाया है। इस टायर की खास बात है कि इसमें ना तो ट्यूब होता है, और ना ही इसके टायर में हवा भरी जाती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *