बाघमारा/झारखण्ड : बाघमारा हरिना स्थित सी.बी.एस.ई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्कार ज्ञानपीठ विद्यालय के 12वीं कक्षा के छात्र आयुष कुमार गुप्ता जेईई मेंस 2024 (द्वितीय चरण) में 90.09 परसेंटाइल अंकों के साथ जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई हुए हैं। इसको लेकर आयुष की माता रंजना देवी और पिता राजेश गुप्ता को विद्यालय के निदेशक डॉ. मुकेश कुमार राय ने बधाई दी है। बताया कि इस वर्ष 2024 में आयोजित जेईई मेन की परीक्षा में स्कूल से कुल 3 छात्र जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई हुए हैं। इससे विद्यालय परिवार बहुत उत्साहित है। भविष्य में इससे भी बेहतर परिणाम देने का प्रयास होगा।