दिल्ली: जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संजय झा को पार्टी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. अभी तक इस जिम्मेदारी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उठा रहे थे. हालांकि, वह सरकार के कार्यों में व्यस्तता के कारण पार्टी पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते थे.
इसी कारण उन्होंने अब अपने विश्वासपात्र संजय झा को पार्टी की बागडोर सौंप दी है. जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद संजय झा के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का ऐलान किया. मुख्यमंत्री के फैसले का पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया और सर्वसम्मति से संजय झा को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई.