विशेषज्ञ कह रहे हैं कि एचएमपीवी से डरने की जरूरत नहीं है, ये कोविड से मिलता-जुलता जरूर है पर कोविड जितना खतरनाक नहीं है। हालांकि संक्रमण से बचाव के उपाय करते रहना, विशेषकर इम्युनिटी को मजबूत बनाने वाले उपाय आपके लिए बहुत जरूरी हैं। आइए जानते हैं कि आप अपनी इम्युनिटी को कैसे मजबूत कर सकते हैं?

भारत-चीन सहित दुनिया के कई देश इन दिनों ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) की चपेट में हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, एचएमपीवी वैसे तो हम सभी के बीच छह दशकों से अधिक समय से है और करीब 25 साल से इस वायरस के बारे में जानकारी है, हालांकि इस बार वायरस में कोई नया म्यूटेशन हुआ है जिसके कारण संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

दुनियाभर से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक इस संक्रमण के सबसे ज्यादा शिकार पांच साल से कम उम्र के बच्चे हो रहे हैं। इसके अलावा 65 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग या फिर वो लोग जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है उनमें भी संक्रमण विकसित होने का जोखिम हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *