धनबाद /झारखण्ड : दिनांक 29.03.24 को श्री सुवोमोय मित्रा, संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी सर्किल, कोलकाता द्वारा पूर्व मध्य रेलवे में धनबाद मंडल के पतरातू और राय स्टेशनों के बीच नई तीसरी लाइन का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान पतरातू- राय तीसरी लाइन का मोटर ट्रॉली निरीक्षण एवं पतरातू- राय के बीच गति परीक्षण किया गया | इस अवसर पर धनबाद मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा एवं मंडल के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे |