विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त नव निर्मित पॉलिटेक्निक कॉलेज में चल रहे द्वितीय मतदान पदाधिकारी (पी 2) के प्रशिक्षण एवं पोस्टल बैलेट मतदान प्रकिया का सामान्य प्रेक्षक 08 नाला श्री अभिजित सिंह (भा०प्र०से०) ने किया निरीक्षण; दिए जरूरी दिशा निर्देश
विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त आज दिनांक 05.11.2024 को नव निर्मित पॉलिटेक्निक कॉलेज में द्वितीय मतदान पदाधिकारी (पी 2) के प्रशिक्षण एवं पोस्टल बैलेट मतदान प्रकिया का सामान्य प्रेक्षक 08 नाला श्री अभिजित सिंह (भा०प्र०से०) के द्वारा निरीक्षण किया गया।
इस क्रम में उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के हर निर्देश को गंभीरता से सुनें। कहा कि निर्वाचन आयोग की मार्ग निर्देशिका के अनुरूप प्रशिक्षण प्राप्त करें, अगर कोई शंका तो प्रशिक्षण में ही इसका समाधान कर लें। प्रशिक्षण से जुड़े सभी बिंदु महत्वपूर्ण है।
वहीं उन्होंने इस दौरान मास्टर प्रशिक्षकों से भी प्रशिक्षण से जुड़े बिंदुओं पर जानकारी लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। इसके अलावा उन्होंने पॉलीटेक्निक कॉलेज में चल रहे पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रकिया का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी से जानकारी ली गई एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया।
वहीं प्रशिक्षण के दौरान मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा द्वितीय मतदान पदाधिकारी को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों से अवगत कराते हुए सीआरसी, सीलिंग, मॉक पोल आदि प्रक्रिया के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।
इस मौके पर मास्टर प्रशिक्षकों के अलावा अन्य संबंधित मौजूद रहे।।