पटना : भारतीय रेलवे त्योहारी सीजन में हर बार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करता रहता है. इस बार सावन के महीने में रेलवे ने श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल ने विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

ये भगवान शिव के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है. भक्तों के लिए पटना, गया, जयनगर, रक्सौल और सरायगढ़ से मधुपुर और देवघर के लिए चलाई जाएंगी.