झारखण्पड/ धनबाद : पटना, १७ नवंबर २०२४: धनबाद की एक प्रमुख एनजीओ, शैलपुत्री कात्यायनी फाउंडेशन ने केशव सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल, पटना में अपने पहले भारत भूषण सम्मान समारोह का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में ५१ प्रतिष्ठित प्रिंसिपलों को उनके शिक्षा के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस समारोह में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के प्रो-वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. गणेश महातो ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। अन्य प्रमुख अतिथियों में शामिल थे:
- श्रीमान ख्यालीराम जी, चेत्रीय संगठन मंत्री विद्या भारती उत्तर पूर्व शेत्र और शैलपुत्री कात्यायनी फाउंडेशन के पेट्रन-इन-चीफ
- श्रीमान भरत पुर्वे जी, प्रदेश मंत्री दक्षिण बिहार
- श्रीमान प्रदीप कुमार कुशवाहा जी, प्रदेश सचिव दक्षिण बिहार और शैलपुत्री कात्यायनी फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक
- सिद्धार्थ दास, शैलपुत्री कात्यायनी फाउंडेशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सदस्य
- निर्मल्या जी, कार्यालय प्रमुख विद्या भारती उत्तर पूर्व शेत्र
“हम इन असाधारण प्रिंसिपल की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए उत्साहित हैं,” शैलपुत्री कात्यायनी फाउंडेशन की निदेशक डॉ. पूजा ने कहा। “उनकी शिक्षा के प्रति समर्पण वास्तव में प्रेरणादायक है।”