इससे पहले बीते दिन भारतीय बाजार के प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 1,005.84 (1.26%) अंकों की बढ़त के साथ 80,218.37 के स्तर पर पहुंच गया था। निफ्टी 289.16 (1.20%) अंक चढ़कर 24,328.50 पर पहुंचकर बंद हुआ था। आइए जानते हैं शेयर बाजार का आज का विस्तृत हाल
घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को भी हरियाली बरकरार रही। इससे पहले बीते दिन शेयर बाजार हरे निशान पर ही खुला था और सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ था। आज भी शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 442.94 अंक उछलकर 80,661.31 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 129.15 अंक बढ़कर 24,457.65 अंक पर आ गया। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे बढ़कर 85.06 पर पहुंच गया।
इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज और निजी बैंकों के शेयरों में तेज उछाल और विदेशी पूंजी प्रवाह के कारण भारतीय बाजार में गिरावट का दौर सोमवार को थम गया था। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 1,006 अंक की बढ़त के साथ 80,000 अंक से ऊपर बंद हुआ था। रुपया सोमवार को 38 पैसे की बढ़त के साथ 85.03 के स्तर पर बंद हुआ था।
विदेशी फंड के लगातार प्रवाह के कारण तेजी
विदेशी फंड के लगातार प्रवाह और टैरिफ चिंताओं में कमी के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 442.94 अंक उछलकर 80,661.31 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 129.15 अंक बढ़कर 24,457.65 पर पहुंच गया।
किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एक्सिस बैंक सबसे ज्यादा फायदे में रहे। सन फार्मा, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड और बजाज फाइनेंस पिछड़ते नजर आए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 2,474.10 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई एसएसई कंपोजिट में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी बाजार सोमवार को ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुए।