वायदा कारोबार की एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स 318.74 (0.41%) अंकों की बढ़त के साथ 77,042.82 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ। दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 98.60 (0.42%) अंक उछलकर 23,311.80 पर बंद हुआ। गुरुवार को रुपया 16 पैसे की गिरावट के बाद 86.56 पर बंद हुआ। आइए जानें शेयर बाजार का विस्तृत हाल।
घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ क्लोजिंग हुई। वायदा कारोबार की एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स 318.74 (0.41%) अंकों की बढ़त के साथ 77,042.82 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ। दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 98.60 (0.42%) अंक उछलकर 23,311.80 पर बंद हुआ। गुरुवार को रुपया 16 पैसे की गिरावट के बाद 86.56 पर बंद हुआ। तीसरी तिमाही के नतीजों से पहले रिलायंस के शेयरों में 2% प्रतिशत की तेजी जबकि इंफोसिस के शेयरों में 1% की गिरावट दिखी गई।